Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


किसान सम्मान योजना के लिए 15 तक करें आवेदन : उपायुक्त

By LALIT SHARMA , in Business DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 9, 2022 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : 9 जनवरी, हरियाणा सरकार ने प्रगतिशील किसानों की पहचान कर उन्हें राज्य एवं जिला स्तर पर सम्मानित करने के लिए मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना की शुरूआत की है । ज़िला उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि फसलों की उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के साथ – साथ पानी की बचत , फसल अवशेष प्रबंध , जैविक खेती अपनाने वाले किसानों को इस योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रगतिशील किसान मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आगामी 15 जनवरी 2022 तक कृषि विभाग की वेबसाइट एग्रीहरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । प्रगतिशील किसानों को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में पांच लाख रुपये , द्वितीय पुरस्कार के रूप में दो किसानों को तीन – तीन लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार के लिए पांच किसानों को एक – एक लाख रुपये , जिला स्तर पर 4 सांत्वना पुरस्कार पर 50 हजार रुपये नकद प्रदान किए जाएंगे

Comments