प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु हेतु की गई अरदास
मां भारती का विश्व मे मान बढ़ा रहे है मोदी जी- अर्चना
BOL PANIPAT : 8 जनवरी,प्रधानमंत्री मोदी जी की दीर्घायु के लिये जी टी रोड पहली पातशाही गुरुद्वारा साहिब में अरदास की गयी।सनद रहे कि प्रधानमंत्री मोदी गत दिनों पंजाब के फिरोजपुर में अपने काफिले सहित लगभग 20 मिनट तक फँसे रहे थे। जो उनकी सुरक्षा में भारी चूक थी तभी से मंदिरों व गुरुद्वारों में उनकी दीर्घायु के लिये प्रार्थनाएं की जा रही। गुरुद्वारा पहली पातशाही में उनके दीर्घायु के लिये अरदास की गई ताकि वे लंबे समय तक भारत माता का गौरव बढ़ाते रहे।
इस अवसर पर ज़िला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरे विश्व मे माँ भारती का मान बढ़ा रहे है।
उन्होंने कहा कि वाहे गुरु जी उन पर मेहर जरूर रखेंगे ताकि वो इसी प्रकार माँ भारती के गौरव को चार चांद लगाते रहे।
उन्होंने कहा कि वाहे गुरु जी कांग्रेस पार्टी ,मुख्यमंत्री पंजाब व पंजाब सरकार को सद्बुद्धि बख्शे ताकि वो आगे से इतनी ओच्छी हरकत ना करे जिससे प्रधानमंत्री के जीवन पर कोई खतरा आवे व देश की अश्मिता पर आंच आवे। उन्होनें ने कहा कि ये करोड़ो लोगों की दुआ व वाहे गुरु जी की मेहर ही है कि चंद किलोमीटर की दूरी पर दुश्मन देश था फिर भी कोई अनहोनी नही हुई।
उन्होंने कहा कि हम वाहे गुरुजी के चरणों मे अरदास करते है कि आगे भी प्रधानमंत्री जी पर ऐसे ही मेहर बनाये रखे ताकि प्रधानमंत्री जी इसी प्रकार देश की सेवा करते हुए माँ भारती का मस्तक संसार मे ऊंचा करते रहे।
Comments