शारीरिक स्वास्थ्य दिवस समारोह में लगभग 140 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
BOL PANIPAT ,16 जनवरी – खेल एवम् युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा प्रदेश भर में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में साप्ताहिक युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में ज़िला खेल एवम् युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जय दादा खेड़ा खेल समिति अहर के सहयोग से अहर गांव के राजकीय स्कूल के प्रांगण में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए शारीरिक स्वास्थ्य दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में लगभग 140 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में खिलाड़ियों द्वारा हैंडबाल व एथलेटिक्स दौड़े आदि प्रतियोगिताओ में भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखा कर ईनाम प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने भी बढ़–चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर पालीवाल ने युवाओं से खेलों में बढ़–चढ़ भाग लेने की भी अपील की। इस अवसर पर जगबीर सिंह सहायक जुड्डो प्रशिक्षक, रामपाल, दीपक, सचिव जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments