स्पेशल अभियान के तहत सातवें दिन – शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 12 आरोपियों को व जूआ सट्टा खाइवाली में संलिप्त 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
BOL PANIPAT :18 जनवरी 2022, स्पेशल अभियान के तहत सातवें दिन भी पानीपत पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही।शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 12 आरोपियों को व जूआ सट्टा खाइवाली में संलिप्त 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।275 बोतल अवैध शराब व दाव पर लगी 12090 रूपए की नगदी बरामद। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट ने बताया की पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा शराब की अवैध तस्करी, जूआ सटटा खाईवाली सहित अन्य अपराधिक वारदातों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान सातवे दिन सोमवार को जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 12 आरोपियों व जूआ सटटा खाइवाली में 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। शराब तस्करी में पकड़े गए आरोपियों से 275 बोतल अवैध शराब बरामद हुई वही सटटा खाईवाली के आरोपियों से दाव पर लगी 12090 रूपए की नगदी व सटटे के नंबरो की पर्ची बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट व गैम्बलिग एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई।
शराब तस्करी में :
अभियान के तहत गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुराना चांदनी बाग पुलिस की टीम ने रामराज पुत्र रामेशवर निवासी कृष्णा गार्डन पानीपत को 61 बोतल देसी शराब, सोनू पुत्र बुधराज निवासी शास्त्री कॉलोनी को 13 बोतल देसी शराब, नरदेव पुत्र फतेराम निवासी कशोरा फरूखाबाद यूपी को साढ़े 14 बोतल देसी शराब, पवन पुत्र रामेहत निवासी सोतरा मैनपुरी यूपी को 11 बोतल देसी शराब व लाला राम पुत्र रामपाल निवासी विधानंद कॉलोनी पानीपत को 11 बोतल अवैध देसी शराब सहित अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना औधोगिक सैक्टर-29 पुलिस की टीम ने अनिल पुत्र अमर सिंह निवासी रिसालू को 56 बोतल देसी शराब, अमित पुत्र अर्जून निवासी बिंद्र कॉलोनी सिवाह को 12 बोतल देसी शराब व बिटटू पुत्र शंम्भू निवासी पंचरूखी नवादा बिहार को 16 बोतल अवैध देसी शराब सहित अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना समालखा पुलिस की टीम ने जीत सिंह पुत्र नरायण सिंह निवासी सिंबलगढ को 6 बोतल देसी शराब व रमन पुत्र सुभाष निवासी किवाना को 19 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना सनोली पुलिस की टीम ने सदीम पुत्र शादीन निवासी अधमी को साढे 10 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना मतलोडा पुलिस की टीम ने राजपाल पुत्र इंद्र सिह निवासी पाथरी को 46 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया।
सट्टा खाईवाली में :
थाना औधोगिक सैक्टर-29 पुलिस की टीम ने फ्लोरा चौक के पास से टिंकू निवासी तहसील केंप पानीपत को दाव पर लगी 2430 रूपए की नगदी सहित, थाना चांदनी बाग पुलिस टीम ने खटीक बस्ती से नवाबूदीन निवासी खटीक बस्ती को दाव पर लगी 1070 रूपए की नगदी सहित, थाना किला पुलिस की टीम ने संदीप निवासी भैसवाल को दाव पर लगी 5010 रूपए की नगदी सहित, थाना बापोली पुलिस की टीम ने रिंकू निवासी बापोली को दाव पर लगी 1810 रूपए की नगदी सहित, थाना मतलोडा पुलिस की टीम ने गांव वैसर से सत्यवान निवासी वैसर को दाव पर लगी 1000 रूपए की नगदी सहित व थाना सदर पुलिस की टीम ने अर्जून निवासी कच्चरौली को दाव पर लगी 310 रूपए की नगदी सहित व सोनू निवासी कच्चरौली को दाव पर लगी 460 रूपए की नगदी व सट्टे के नंबरो की पर्ची सहित गिरफतार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। मादक पदार्थ, शराब की अवैध तस्करी व जूआ सट्टा खाईवाली समेत अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। ऐसी गैर कानूनी गतिविधियां करने वालों कि सुचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments