Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 7 आरोपियों को व सट्टा खाईवाली करते 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 14, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :14 जनवरी 2022, स्पेशल अभियान के तहत तीसरे दिन भी पानीपत पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट ने बताया की पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा शराब की अवैध तस्करी, जूआ सट्टा खाईवाली व अन्य अपराधिक वारदातों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। वीरवार को तीसरे दिन अभियान के तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 7 आरोपियों को व सट्टा खाईवाली करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 156 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। वही सट्टा खाईवाली करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से दाव पर लगी 1540 रूपए की नगदी व सट्टे के नंबरों की पर्ची बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में आबकारी अधिनियम व जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामले दर्ज कर नियमानुसार उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई।

अभियान के तहत गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना चांदनी बाग की किशनपुरा चौकी पुलिस की टीम ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त बलिंद्र पुत्र चंद्रभान निवासी किशनपुरा पानीपत को 25 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। किशनपुरा चौकी पुलिस की एक दूसरी टीम ने कादिर पुत्र शकिर निवासी रिशालू रोड़ पानीपत को 25 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना मॉडल टाउन की आठ मरला चौकी पुलिस की टीम ने जयभगवान पुत्र हुकम चंद निवासी दिवाना को 8 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना तहसील केंप पुलिस की टीम ने गुलशन पुत्र नारायणदास को 5 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना तहसील केंप पुलिस की एक दूसरी टीम ने नफेसिंह पुत्र केदार निवासी गीता कॉलोनी नूरवाला को 34 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना समालखा पुलिस की टीम ने गौरव पुत्र शीशपाल निवासी चुलकाना को 44 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफतार किया। इसी प्रकार थाना समालखा पुलिस की एक दूसरी टीम ने मनीष पुत्र सरवन निवासी राक्सहेडा समालखा को 14 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफतार किया।

इसी प्रकार थाना समालखा पुलिस की एक दूसरी टीम ने जरनैल पुत्र जीतसिंह निवासी राक्सेहडा को सट्टा खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से सट्टे के नंबरो की पर्ची पेन व दाव पर लगी 1090 रूपए की नगदी बरामद हुई। वही थाना सदर पुलिस की टीम ने टिंकू पुत्र फुल सिंह निवासी धीरज कॉलोनी पानीपत को सट्टा खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से सट्टे की नंबरो की पर्ची पेन व दाव पर लगी 450 रूपए की नगदी बरामद हुई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। मादक पदार्थ, शराब की अवैध तस्करी व जूआ सट्टा खाईवाली समेत अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। ऐसी गैर कानूनी गतिविधियां करने वालों कि सुचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments