Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


घर में घुस कर गंभीर चोट मारने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपित काबू ।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 11, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :11 जनवरी 2022, घर में घुस कर गंभीर चोट मारने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपित काबू । आरोपितों की पहचान राहुल व कुलदीप निवासी हड़ताड़ी पानीपत के रूप में हुई। थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया 30दिसम्बर को राजबीर पुत्र साधुराम निवासी बुड़शाम ने थाना समालखा में शिकायत देकर बताया था कि 29 दिसम्बर की साय करीब सवा 8 बजे हड़ताड़ी निवासी नन्हा पुत्र बिरजू व मनोज पुत्र बिल्लू ने अपने कई साथियों के साथ डंडे व हथियार सहित उनके घर में घुसकर हमला कर दिया।

आरोपियों ने उसके 15 वर्षीय नाबालिग लड़के अक्षय व ताऊ के लड़के शमसेर व सतबीर को गंम्भीर चोटे मारी और जान से मारने की घमकी देकर मौके से फरार हो गए। गम्भीर रूप से घायल अक्षय को सिविल अस्पताल लेकर गए गम्भीर हालत को देखते हुए बाद में जिला के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। अक्षय की हालत नाजूक बनी हुई है, और वह बेशुद है। शिकायत में राजबीर ने यह भी बताया था की करीब 15 दिन पहले बेटे अक्षय के साथ आरोपी नन्हा व मनोज ने लड़ाई झगड़ा किया था। इसकी शिकायत उन्होने थाना समालखा पुलिस को दी थी।

जो मामलें मे कार्रवाई होने पर आरोपियों ने रंजिश रखते हुए लाठी डंडो के साथ घर में घूसकर उक्त वारदात को अंजाम दिया। थाना समालखा पुलिस ने राजबीर की शिकायत पर नामजद आरोपितों सहित अन्य के खिलाफ संबधित आईपीसी की विभिन्न धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई थी।

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया सोमवार को समालखा थाना पुलिस की टीम आरोपियों को काबू करने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दंबिस दे रही थी। इसी दौरान टीम को मनाना मोड़ के पास दो आरोपितो के घूमने बारे सूचना मिली। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे दोनो आरोपितों को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितो ने साथियो के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पकड़े गए आरोपितों की पहचान राहुल पुत्र सुरेंद्र व कुलदीप पुत्र बिरेंद्र निवासी हड़ताड़ी पानीपत के रूप में हुई।

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया वारदात में प्रयोग की बाइक बरामद करने व फरार आरोपियों के ठिकानो का पता लगाने व काबू करने के लिए गिरफ्तार दोनो आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Comments