Saturday, October 12, 2024
Newspaper and Magzine


आर्य कॉलेज ने स्विमिंग टूर्नामेंट में तृतीय स्थान हासिल किया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 14, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : 14 दिसंबर 2021, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में 11 व 12 दिसम्बर को स्विमिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । स्विमिंग टूर्नामेंट में विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें आर्य महाविद्यालय की टीम ने ओवरऑल तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

प्राचार्य ने खिलाडिय़ों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर उत्साहवर्धन किया और इस शानदार जीत के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नरेश सैनी,कोच राजेश टूर्ण सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं दी |

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि 11 व 12 दिसंबर को पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित स्विमिंग टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आर्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ओवरऑल तृतीय स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया, जोकि हमारे लिए गर्व की बात है | साथ ही उन्होंने बताया कि बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र नितिन तंवर ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं 5 रजत और 3 कांस्य पदक हासिल किए, छात्र बीरेंद्र सिंह ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में चार रजत पदक, छात्र आर्य ने फ्रीस्टाइल रिले में 100 व 200 मीटर में 2 रजत पदक और बी.ए.एम.सी. के छात्र हर्षित ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में 3 रजत पदक हासिल किए।

प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी खेल, सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं जिसका परिणाम है कि महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं |

इस अवसर पर प्राध्यापिका मामनी सैनी, कोच राजेश टूर्ण, राजेंद्र देशवाल, सचिन सहित अन्य स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहे।

Comments