Thursday, March 20, 2025
Newspaper and Magzine


बैडमिंटन प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज ने जीता कांस्य पदक

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 31, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : शुक्रवार 31 दिसंबर, 2021, इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। चैंपियनशिप का आयोजन आर्य पी. जी. कॉलेज व ए टू एस अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया गया ।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने शुक्रवार को विजेता खिलाड़ियों का कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल व सचिन को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज की छात्रा नेहा, पूजा, स्वीटी और मनीषा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कांस्य पदक जीतकर कॉलेज के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की आर्य कॉलेज प्रबंधन समिति हमेशा अपने प्रयासों से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ- साथ खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध करवा रही हैं, जिससे विद्यार्थी इन सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने सुखद भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Comments