Wednesday, December 11, 2024
Newspaper and Magzine


जिम्स फिल्मोत्सव 2021 में आर्य महाविद्यालय ने पाया द्वितीय स्थान

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 6, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : 06 दिसंबर 2021, आर्य महाविद्यालय पानीपत के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने 4 दिसंबर को आयोजित जिम्स  फिल्मोत्सव 2021 में फोटोग्राफी व लघु फिल्म में भाग लिया, जिसमें फोटोग्राफी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया! फिल्मोत्सव में कई महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों  के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ़कर भाग लिया |

महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष व प्राध्यापक डॉ.दिनेश कुमार व अन्य स्टाफ को बधाई दी |

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज रोहिणी में आयोजित फिल्मोत्सव 2021 में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया जो कि हमारे लिए गर्व की बात है! उन्होंने आह्वान किया कि विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर दिन-रात मेहनत कर आगे बढ़ते रहना चाहिए निश्चित तौर पर ही लक्ष्य प्राप्त होता है! उन्होंने बताया कि आज मीडिया जगत में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं बशर्ते हमें कड़ी मेहनत की आवश्यकता है |

जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिनेश कुमार ने बताया कि हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले, साथ ही थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल वर्क पर भी जोर दिया जाता है |

इस अवसर पर डॉ. रामनिवास, प्रो. सतबीर, प्राध्यापिका डॉ.रितु मड़ाढ़, प्रो.संदीप सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे!

Comments