शहीदों को अटल ने दिया था सम्मान-अर्चना
-अन्नदाताओं को साहूकारों के मकड़जाल से अटल किया था आज़ाद-अर्चना
-परमाणु परीक्षण कर भारत को परमाणु सम्पन राष्ट्र का दर्जा दिला गए अटल-अर्चना
BOL PANIPAT : 25 दिसम्बर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शहीदों को वो सम्मान दिया जिसके वो हकदार थे जो अभी तक उनको किसी सरकार ने नही दिया था । पूर्व में जब कोई वीर सैनिक शहीद हो जाता था तब उसके घर तार से सूचना भेज वा अंत्येष्ठि के लिये केवल वीर शहीद की वर्दी भेज सरकारे अपने फर्ज की इति श्री कर लेती थी।
जब अटल बिहारी वाजपेयीप्रधानमंत्री बने उन्होंने शहीद के शव को ससम्मान उनके घर तक पहुंचना व पूरे सैनिक व नागरिक सम्मान से शहीद की अंत्येष्टि सुनिश्चित की ।
यही नही शहीद जो अपना परिवार पीछे छोड़ गए उनका भी पूरा ध्यान रखा उनको गैस एजेंसियां व पेट्रोल पंप दिए ।यंही नही
शहीदों के नाम पर सड़को व स्कूलों के नाम रखें।
ये शब्द ज़िला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने बूथ नम्बर 147 पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्मदिवस मनाने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुऐ कहे।
डॉ अर्चना ने कहा देश की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान देने वाले अन्नदाता किसान भी पूर्व की सरकारों के एजेंडे में नही था अटल बिहारी वाजपेयी ने किसान क्रेडिट कार्ड बना अन्न दाता को साहूकारों के मकड़जाल से आज़ाद करवाया। बैंको के द्वार किसानों के लिए खोले यंही नही ब्याज दर भी 18 फीसद से घटा कर 9 फीसद की फिर 4 फीसद व अब शून्य फीसद हैं।
डॉ अर्चना ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने पोखरण परमाणु परीक्षण कर भारत को परमाणु सम्पन्न राष्ट्र का दर्जा दिलाया ।
पूरे विश्व की निगरानी प्रणाली व गुप्तचर प्रणाली को धता बता अटल ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर विश्व को अचम्भित कर दिया व भारत की शक्ति का लोहा पूरे विश्व में मनवाया।
ये अटल जी की दृढ़ इच्छाशक्ति व करिश्माई नेतृत्व का ही कमाल था कि तमाम तरह के प्रतिबन्धों के बावजूद देश को चंहु मुखी विकास पर अग्रसर रखा व प्रतिबंध लगाने वाली शक्तियों को प्रतिबन्ध हटाने के लिये मजबूर किया।
डॉ अर्चना ने कहा कि हम सब देश के विकास व सम्मान में अपना अपना शत प्रतिशत योगदान देकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है।
उन्होंने सभी का आह्वान किया कि हम सब अटल जी के विकाश व राष्ट्रवादी विचार धारा पर चल कर उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि दे।
कार्यक्रम में वन्दे मातरम, भारत माँकी जय व अटल अमर रहे के नारे लगाए गए।अटल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व माल्या जलि अर्पित की गई।
डॉ अर्चना ने कहा कि आज का दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अटल सुचिता व सुशासन के पक्षधर थे ।उन्होंने अपनी सरकार मात्र एक वोट से गिरना मंजूर था परंतु अनुचित साधन अपनाना नही।
डॉ अर्चना ने कहा प्रधानमंत्री मोदी डी बी टी के माध्यम से सुशासन के अटल जी के स्वप्ने को साकार कर रहे है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनहोर लाल ने पाँच सौ से ज्यादा सेवाओं को ऑन लाइन कर व मेरिट के आधार पर सरकारी नोकरियाँ दे अटल जी के सुशासन के सिद्धांत को पुष्ट किया है।
मोदी व मनहोर सुशासन व सुचिता से सरकार चला कर अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे.
ज़िले मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले में सभी बूथों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्मदिवस को पूरे हर्षोउल्लास के साथ चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर उनके दुवारा किये देश हित के कार्यों को याद कर मनाई गई।
इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से जिला सचिव सुनील परढाना,जिला मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा,जिला मीडिया सह प्रभारी सुनीता गोयल,जिला कार्यालय अध्यक्ष निशा सिंह, एस सी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट शबनम चौधरी,व्यापार प्रकोष्ठ जिला सायोजक राजेश वर्मा,व्यापार प्रकोष्ठ दक्षिण मंडल सयोजक राजेश सिंगला, पूर्व कार्यकारणी सदस्य भारत भूषण बिंदल,लहना सिंह,शिखा सोढ़ी,रितिका,शिप्रा आदि उपस्थित रहे।
Comments