Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


साढ़े तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at December 20, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत के समालखा क्षेत्र के गांव डिकाडला में साढ़े तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म का प्रयास पड़ोस में रहने वाले युवक ने किया है। पीड़ित बच्ची की मां ने बताया की परिवार के सारे मर्द अपने अपने काम पर घर से बाहर थे वह भी काम से घर से बाहर गई हुई थी। जब वह घर से गई थी तो बच्ची आस पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रही थी। घर वापस लौटी तो बच्ची रोती मिली। पूछने पर वह लगातार रोती रही। प्यार से समझाने के बाद उसने एक पड़ोसी युवक का नाम बताया।घटना दोपहर करीब अढ़ाई बजे की बताई जा रही है।जब शाम को परिवार के सभी लोग काम से घर वापस लौटे तो इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मासूम बच्ची को लेकर पुलिस व परिवार के लोग देर रात पानीपत के सामान्य अस्पताल पहुंचे जहां बच्ची का मेडिकल परीक्षण किया गया.
परिजनों ने बताया कि उन्होंने पड़ोसी की शिकायत पुलिस को दे दी है . उनका कहना है कि इस मामले में आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति किसी मासूम बच्ची के साथ गलत काम करने की सोच भी ना सके. वहीं पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

Comments