Tuesday, February 18, 2025
Newspaper and Magzine


पंजाब नेशनल बैंक में चोरी करने का प्रयास, कैश तक नहीं पहुंच पाए तो DVR उठा के ले गए चोर

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 28, 2022 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत में लगातार चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं ।जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है ।ताजा मामला पानीपत जीटी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक का  है ।जहां पर 26 जनवरी की रात को चोरों ने साथ लगते केनरा बैंक की छत से घुसकर दीवार तोड़ पंजाब नेशनल बैंक में चोरी करने का प्रयास किया ।लेकिन चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा ।

जब वे  चोरी करने में विफल  रहे तो सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अपने साथ ले गए। सुबह बैंक स्टाफ जब काम पर लौटा तो उन्हें  चोरी की वारदात के बारे में पता चला । बैंक मैनेजर ने बताया कि सभी सामान सुरक्षित है ।लेकिन चोर डीवीआर अपने साथ ले गए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि अन्य सिक्योरिटी कैमरे में दो चोर साफ नजर आ रहे हैं। वह बैटरी की रोशनी की मदद से कैश तलाश रहे थे ।

जब उनके हाथ कुछ नहीं लगा तो वह डीवीआर अपने साथ लेकर चले गए ।मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है.   सूचना के आधार पर पानीपत थाना शहर पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू  कर दी है

Comments