उर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिए जा रहे पुरस्कार :- उपायुक्त
BOL PANIPAT , 21 जनवरी। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने तथा बिजली खपत को कम करने के उद्देश्य से वर्ष 2020-21 के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। राज्य स्तरीय पुरुस्कार के तौर पर 2 लाख रुपए तक के पुरुस्कार दिये जायेंगे। इच्छुक लाभार्थी 10 फरवरी 2022 तक अपने आवेदन जमा करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि बिजली के नए-नए उपकरण के अस्तित्व में आने के कारण बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है, लेकिन बिजली बनाने के परम्परागत स्त्रोत भी उसी तेजी से घटते जा रहे है। ऐसे में उर्जा संरक्षण के लिए सौर उर्जा का उपयोग ही उर्जा संरक्षण का साधन है।
सरकार द्वारा उर्जा संरक्षण को बढावा देने के लिए राज्य स्तरीय पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे। सरकार के निर्णय के अनुसार बड़े औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थानों (एक मैगावाट से अधिक लोड के उपभोक्ता को) पुरस्कार राशि के तौर पर सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
वहीं, पंजीकृत एम.एस.एम.ई औद्योगिक संस्थान (बड़े औद्योगिक व छोट औद्योगिक) जिनका कनेक्टेड लोड 100 किलोवाट से 500 किलोवाट तक है, उन्हें प्रथम पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपए , प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड सहित व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 25 हजार रुपए , प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड तथा जिनका कनेक्टेड लोड 500 किलोवाट से एक मेगावाट तक है, उन्हें प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपए , प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपए , प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड तथा जिनका कनेक्टेड लोड एक मेगावाट या इससे अधिक है, उन्हें प्रथम पुरस्कार के तौर पर 2 लाख रुपए , प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपए , प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उर्जा सरक्षंण , अक्षय उर्जा व उर्जा की बचत हेतु नई तकनीक व अविष्कारों में प्रथम पुरस्कार के तौर पर 2 लाख रुपए , प्रशस्ति पत्र एवं शील्डव द्वितीय पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपए , प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड सहित दी जाऐगी।
सर्वश्रेष्ठ उर्जा लेखा परीक्षा / ग्रीन बिल्डिंग / ईसीबीसी कार्यान्वयन फर्म / एजैंसियों में प्रथम व द्वितीया स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र के साथ शील्ड दी जाऐगी।
Comments