बलराज देशवाल इनसो जिला अध्यक्ष नियुक्त
BOL PANIPAT : आज जननायक जनता पार्टी ने अपने छात्र संगठन इनसो का विस्तार किया है जिसमें पानीपत में बलराज देशवाल को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है बलराज देशवाल लगातार कॉलेजों में छात्रों के लिए संघर्षशील रहे है इनसो जिला अध्यक्ष बनने पर बनने पर बलराज ने इनसो संस्थापक ङा अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रधान महासचिव भाई दिग्विजय सिंह चौटाला और इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल का धन्यवाद करते हुए कहां जो जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा
Comments