Saturday, February 8, 2025
Newspaper and Magzine


पंचायत के कमरे पर अवैध रूप से कर रखा था कब्जा, बी.डी.पी.ओ. ने गेट पर ताला लगवा कर किया कब्जा मुक्त

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at December 28, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT: बापौली, 28 दिसम्बर (प्रीति शर्मा) : सनौली खुर्द गांव में बीडीपीओ कार्यालय के साथ लगते पंचायत के कमरें पर बिना किसी अनुमति के किए गए अवैध कब्जे को बीडीपीयों ने कार्यालय की तरफ से ताला लगवा कर कब्जा मुक्त करा दिया।

जानकारी अनुसार सनौली खुर्द गांव के कुछ ग्रामीणों ने करीब दस दिन पहले जिला उपायुक्त को शिकायत दी थी कि बीडीपीओ कार्यालय के पास पंचायती कमरें पर गांव के ही एक व्यक्ति ने बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। जिसकों खाली करवाया जाए।

उन्होने कहा कि इससे पूर्व भी उसने अवैध कब्जा कर रखा था जिसकों पंचायतय ने खाली करवा दिया था, लेकिन बाद में अब फिर से उसने अवैध रूप से पंचायती कमरे पर कब्जा कर रखा है। जिस पर जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उक्त कमरें को तुरंत प्रभाव से खाली करवानें के एडिशनल सी.ई.ओ. कम बीडीपीओ सनौली खुर्द राजेश सोनी को आदेश दिए थें।

जिनकी अनुपालना में एडिशनल सी.ई.ओ. कम बीडीपीओ सनौली खुर्द राजेश सोनी ने नोटिस जारी कर कमरा खाली करने के आदेश दिए। मंगलवार को शिकायतकर्ता कमरा खाली ना होने पर बीडीपीओ से मिलनें के लिए कार्यालय में पहुंचें। जिस पर एडिशनल सी.ई.ओ. कम बीडीपीओ सनौली खुर्द राजेश सोनी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए कार्यालय के कर्मचारी को बुलाकर तुरंत कमरें के गेट पर ताला लगवा दिया।
वर्जन
इस विषय में एडिशनल सी.ई.ओ. कम बीडीपीओ सनौली खुर्द राजेश सोनी का कहना है कि उन्होने कमरें के गेट पर कार्यालय की और से नया ताला लगवा दिया है।

Comments