शिक्षित युवाओं के लिए सक्षम योजना के तहत दिया जा रहा लाभ
एचआरईएक्स डॉट जीओवी डॉट इन पर करवा सकते हैं पंजीकरण
BOL PANIPAT , 14 जनवरी। हरियाणा सरकार शिक्षित युवाओं के सम्मान को महत्व देते हुए पात्र बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता व 100 घंटे मानद कार्य के लिए मानदेय प्रदान करने के लिए सक्षम युवा योजना चला रही है। इसके तहत बेरोजगार युवकों को विभिन्न तरह मानदेय दिए जाते हैं। पात्र युवा विभाग की वेबसाइट एचआरईएक्स डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकृत करवाएं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य के पंजीकृत विज्ञान, इंजीनियरिंग, विज्ञान समक्ष और वाणिज्य स्नातकों को व कला स्नातकों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि अगस्त 2019 से 12वी पास प्रार्थियों को भी योजना में सम्मिलित कर लिया गया है। इस योजना के तहत पात्र स्नातकोत्तर बेरोजगारों को 3 हजार रुपए, पात्र स्नातक बेरोजगारों को 1500 रुपए तथा 12वी पास बेरोजगारों को 900 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता एवं 100 घंटे कार्य करने की एवज में 6 हजार प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाता है।
Comments