आई. बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुई बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता
BOL PANIPAT : आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में बी. ए. फंक्शनल इंग्लिश प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर के लिए बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने अपना हुनर दिखाया तथा कला का प्रदर्शन करते हुए खाली कप से फूल, खाली डिब्बों से फूलदान, माचिस की डिब्बी से सोफा सेट आदि बनाया |
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है | इस अवसर पर विभागाधयक्षा डॉ. मधु शर्मा जी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का कौशल विकास होता है। तथा बच्चों का उत्साह और हौसला बढ़ता है ।
प्रतियोगिता का आयोजन बी.ए फंक्शनल इंग्लिश प्रथम वर्ष की एक्टिविटी इंचार्ज प्रो. मंजली ने करवाया। इस प्रतियोगिता में शिवानी और ज्योति प्रथम, शिवम और सचिन द्वितीय, अनामिका, कोमल व स्वीटी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर प्रो. काजल, प्रो. वंदना, प्रो.पूजा, प्रो.सुमन व प्रो. सोनल आदि मौजूद रहे |
Comments