बीजेपी कांग्रेस एक मिलकर कर रहे लोकतंत्र की हत्या- सुखबीर मालिक
-मतदान के बाद लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है, आम आदमी पार्टी
BOL PANIPAT : चंडीगढ़ मेयर बहुमत न होने पर गैर कानूनी तरीके मेयर बनाने पर जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा-चंडीगढ़ के निगम चुनाव में सबसे ज्यादा सीट (14) जीतने के बावजूद आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार अंजू कटियाल को मेयर नहीं बना सकीl
कांग्रेस पार्षद हरप्रीत कौर बाबला ने चुनाव के कुछ दिन बाद भाजपा का दामन थाम लिया ।और आम आदमी पार्टी के 14 में से एक वोट को अवैध करार करके भाजपा के उम्मीदवार सरबजीत कौर को मेयर घोषित कर दिया गयाl
जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी पानीपत सुखबीर मलिक ने कहा कि यह प्रजातंत्र की हार हैl ऐसा मालूम होता है 2014 के बाद चुनाव तो होते हैं लेकिन बीजेपी बहुमत लिए बिना ही सत्ता में आ रही है- चाहे वह गोवा हो, मणिपुर हो या मध्य प्रदेशl गुरुग्राम के 2017 निगम चुनाव में भी आजाद उम्मीदवारों को परिणाम के बाद भाजपा में शामिल किया गया और भाजपा की मेयर घोषित की गईl ऐसा लगता है कि कांग्रेस को वोट देकर भाजपा को ही मजबूत किया जा रहा है क्योंकि जीतने के बाद कांग्रेस के पार्षद और विधायक तुरंत भाजपा मैं शामिल हो जाते हैंl
जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक आम आदमी पार्टी ने कहा लोकतंत्र के सभी स्तंभ अपना कर्तव्य पालन छोड़ चुके हैंl मीडिया ऐसे मुद्दे जोर शोर से उठाता नहीं, न्यायालय ऐसे विषयों को गंभीर रूप से मान्यता नहीं देते और धीरे धीरे चुनाव तो हो रहे हैं लेकिन सरकार एक ही पार्टी बनाई जा रही हैl जनतंत्र में जनमत की आवाज को भाजपा सरकार कुचल रही हैl
चंडीगढ़ की प्रतिक्रिया से पंजाब के लोगों को अनुमान तो लग जाएगा कि कांग्रेस को वोट देना बीजेपी को जिताना हैl 14 फरवरी को पंजाब की जनता झाड़ू पर बटन दबाकर पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगीl दिल्ली के लोगों ने काम की राजनीति चुनी जिसके परिणाम से दिल्ली के 80% लोगों को मुफ्त बिजली मिलने लगी, घरों में साफ पानी आने लगा, सरकारी स्कूल इतने बढ़िया हो गए, कॉलोनी में मोहल्ला क्लीनिक बन गयाl दिल्ली के लोगों को ऑपरेशन करवाने के लिए जल्दी तारीख मिलती है और इलाज का खर्च दिल्ली सरकार देती हैl इस बार पंजाब के लोग मन बना चुके हैं कि कांग्रेस भाजपा दोनों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनाएंगेl
एक तरफ भारत अपनी आजादी का 75 वा अमृत उत्सव मना रहा है लेकिन दूसरी तरफ प्रजातंत्र कि धीरे-धीरे हत्या हो रही है, अब जनता खामोश नहीं रहेगीl
Comments