राजपूत समाज की अनदेखी कर रही है BJP: सतपाल राणा
BOL PANIPAT : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष वह पूर्व कैबिनेट मंत्री ओपी जैन के प्रधान सचिव रहे सतपाल राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगभग 7 वर्षों से राजपूत समाज की अनदेखी कर रही है समाज ने दोनों इलेक्शनओं में भारतीय जनता पार्टी को लगभग 95 परसेंट वोट देकर के जिताने का काम किया है क्या इसी की सजा हमारे समाज को मिल रही है
उन्होंने कहा है कि सरकार में हमारा कोई प्रतिनिधित्व नहीं है कोई भी मंत्री नहीं है यह समाज को कमजोर करने का एक षड्यंत्र है अगर आज के मंत्रिमंडल में हमारा कोई मंत्री शामिल नहीं किया तो राजपूत समाज जल्दी ही राजपूत धर्मशाला में एक बड़ी मीटिंग बुलाकर के और समाज के लोगों को शपथ दिला करके बीजेपी को आने वाले चुनाव में वोट ना देने और बहिष्कार करने की अपील करेंगे और उसी दिन ही रोष स्वरूप 1 दिन का सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा और हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका जाएगा
उपाध्यक्ष राणा ने कहा है कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई टिकट नहीं दिया था हमने पहले मुख्यमंत्री का पुतला भूखा था उसकी प्रतिक्रिया में ही समाज को एक या दो टिकटें दी थी वह भी ऐसी जगह से दी जहां पर जीत पाना समाज के लोगों के लिए मुश्किल था और वह सभी हार गए राणा ने कहा है कि पृथला से निर्दलीय विधायक नयनपाल को अगर मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई तो समाज बीजेपी का बहिष्कार करने पर विवश होगा
उन्होंने कहा है कि या तो समय रहते बीजेपी संभल जाए नहीं तो उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी समाज की अनदेखी की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी राणा ने समाज के लोगों से समय रहते इस पार्टी के दुष्प्रचार से सजग हो जाए नहीं तो समाज को राजनीतिक तौर पर भारी कीमत चुकानी पड़ेगी उन्होंने कहा है कि समाज में संघर्ष की अक्षमता समाप्त हो चुकी है जो समाज और कॉम संघर्ष करता है वही आगे बढ़ता है हमारे समाज को संघर्ष करके ही अपने अधिकार प्राप्त करने होंगे
Comments