Friday, October 11, 2024
Newspaper and Magzine


बीजेपी को अपने चाटुकारिता लोगों के अलावा सभी संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए: सुखबीर मलिक

By LALIT SHARMA , in Politics SOCIAL , at January 28, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुखबीर मालिक ने पिछले दिनों गणतंत्र दिवस पर लगभग 300 सम्मान पत्र दिए गए पर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा हरियाणा सरकार क्या केवल बीजेपी की सरकार है जो उन्होंने गणतंत्र दिवस पर 300 सम्मान पत्र दिए गए हैं उसमें ज्यादातर बीजेपी या उनके सगे संबंधी तथा चाटुकारिता करते लोग को दिए गए हैं जबकि पिछले 2 सालों में बड़ी महामारी और लॉकडाउन मैं हजारों संस्थाओं ने अपने तन मन धन से काम किया है उनको बीजेपी ने पूरी तरह से नजरअंदाज किया है उदाहरण के तौर पर करोना महामारी में जन सेवा दल जिन्होंने सभी मृत करोना मरीजों का अंतिम संस्कार खुद किया जबकि परिवार संबंधियों को भी इसकी इजाजत नहीं थी,मेरे हिसाब से ऐसे संस्थाओं को सम्मान देना चाहिए था दूसरी ओर देखा जाए लोग डाउन ने हजारों संस्थाओं ने घर घर खाना पहुंचाने का काम किया कई गुरुद्वारों में लंगर की व्यवस्था लगातार की परंतु हैरानी की बात यह है इन संस्थाओं का नाम भी कहीं भी सम्मान पत्र देने में नहीं था मैं हरियाणा सरकार से पूछना चाहता हूं,हरियाणा की जनता ने उन्हें वोट बना देकर सरकार बनाया है क्या यह केवल बीजेपी वर्करों की सरकार है? या आम जनता की ! सरकार सिर्फ जनता की सरकार होती है और सभी संस्थाओं का सम्मान होना चाहिए।
300 सम्मान पत्र बांटने में सबसे अधिक बीजेपी के वर्करों चाटुकारिता लोगों वह सगे संबंधियों को देना सभी संस्थाओं के साथ गद्दारी करने के बराबर है सुखबीर मलिक ने कहा हम यह मांग करते हैं सभी संस्थाओं को जिन्होंने तन मन धन से काम किया है उनको सम्मान पत्र दिया जाए

Comments