Thursday, September 19, 2024
Newspaper and Magzine


गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर- प्रमोद विज

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at December 9, 2021 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT , 9 दिसंबर। शहर के सुखदेव नगर में स्थित श्री कृष्ण कृपाल आश्रम में गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत शहरी विधायक प्रमोद विज व जिला उपायुक्त द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस अवसर पर विधायक प्रमोद विज ने अपने संबोधन में कहा कि विभिन्न संगठनों द्वारा रक्त दान शिविरो का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को रक्त दान शिविरो में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि आपके द्वारा किए गए रक्त दान से किसी की जान बचाई जा सके। कार्यक्रम के उपरांत विधायक व जिला उपायुक्त द्वारा रक्तदान करने वाले महादानियों को प्रसंशा पत्र भी वितरित किए।

इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ़ से डॉक्टर पूजा सिंगल ने बताया कि इस रक्त दान शिविर के लगभग 100 यूनिट रक्त एकत्र किया जाएगा। इस अवसर पर अनिल मदान, कंवर रविंद्र सैनी, प्रीतम प्रधान, राजकुमार झांब, सुरेश शर्मा, अनिता चावला, राजू शर्मा, सूरज दुरेजा, मनोज मिगलानी आदि मौजूद रहे।

Comments