Saturday, February 8, 2025
Newspaper and Magzine


आर्य महाविद्यालय में लगेगा रक्तदान शिविर

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL SOCIAL , at December 9, 2021 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : 09 दिसंबर 2021, आर्य पी.जी कॉलेज में कल दिनांक 10 दिसम्बर शुक्रवार को भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय में श्री कैलाशी सेवा समिति फाउंडेशन पानीपत व निफा यूथविंग पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में आर्य महाविद्यालय व रोटरी क्लब पानीपत रेनबो द्वारा सुबह 9 बजे से 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हम सभी के लिए है एक सुनहरा अवसर है जब हम अपने देश के वीर जवानों के लिए रक्तदान कर रहे हैं, रक्तदान महादान है, जो वीर जवान बॉर्डर पर अपना रक्त बहाकर पूरे देश की रक्षा कर रहे हैं हमें वीर जवानों के लिए बढ़-चढ़कर इस रक्तदान में भाग लेना चाहिए ।

उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर अपना सहयोग देकर देश के वीर जवानों के प्रति अपना फर्ज निभाएं ।

Comments