Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


4 दिन से बॉयफ्रेंड मिलने नहीं आ रहा, युवती ने पुलिस में गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at January 20, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : कुटानी रोड की रहने वाली युवती ने अपने बॉयफ्रेंड की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है. ब्वायफ्रेंड के चार दिनों से नहीं आने पर युवती ने पुलिस में लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई है.शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से अपने माता-पिता से अलग होकर एक होटल के रूम में ब्वायफ्रेंड विकास के साथ रुकी हुई थी. विकास भी उसी कॉलोनी का रहने वाला है और रोजाना उसे खाना देकर वापस लौट जाता था. परंतु पिछले 4 दिन से मिलने नहीं आया. उसका फोन भी स्विच ऑफ है. विकास के घर संपर्क करने पर जब उसका कोई पता नहीं चला तो युवती ने पुलिस थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. युवती ने बताया कि उसे, विकास के परिवार के सदस्यों पर ही शक है. उन्होंने ही उसे कहीं भेज दिया है या कहीं कुछ कर दिया है. गौरतलब है कि युवती और विकास 5 सालों से रिलेशनशिप में है. विकास मेडिकल स्टोर संचालक है और शिकायतकर्ता युवती एक मोटर बाइक एजेंसी में सर्विस सेंटर में एग्जीक्यूटिव की नौकरी करती है. वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. साथ ही विकास की तलाश में भी जुट गई है.

Comments