कोहरे के कारण बस की ट्रक से टक्कर, हादसे में परिचालक की मौके पर मौत, बस में सवार 7 लोग घायल
BOL PANIPAT : पानीपत के समालखा में कोहरे के कारण ओवरटेक करते हुए हरियाणा रोडवेज के सोनीपत डिपो की बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में परिचालक की मौके पर मौत हो गई जबकि बस में सवार 7 लोग घायल हो गए हैं.मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज के सोनीपत डिपो की बस अलसुबह सवारियां भरकर वाया रोहतक होते हुए चंडीगढ़ जा रही थी.
कोहरा अधिक होने के कारण जब ड्राइवर समालखा के शाहपुर गांव के पास पहुंचा तो ट्रक को ओवरटेक करने लगा. बस की स्पीड और कोहरे के भी अधिक होने की वजह से ड्राइवर का संतुलन खो गया. बस अचानक ट्रक से टकरा गई. अचानक हुई इस टक्कर में सवारियों के बीच कोहराम मच गया.टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि टिकट काट रहे परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई और 7 सवारियां घायल हो गई.
सभी घायलों को पानीपत के सामान्य अस्पताल में लाया गया. यहां पांच लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया. जबकि दो घायलों का सामान्य अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. मृतक परिचालक के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है.
Comments