Saturday, October 12, 2024
Newspaper and Magzine


असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के पंजीकरण के लिए लगाए शिविर

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at December 22, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 22 दिसंबर। श्रम विभाग की ओर से असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को पंजीकृत करने के लिए स्थानीय बरसत रोड के लेबर चौक पर आयोजित शिविर में श्रामिकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। श्रम विभाग के सहायक श्रमायुक्त पवन कुमार ने बताया कि पंजीकरण कराने के बाद उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। सभी का पंजीकरण नि:शुल्क किया जा रहा है। पंजीकरण कराने पर दो लाख रुपये के मुफ्त बीमा का लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों की 16 से 59 साल के बीच की उम्र है वे पंजीकरण करा सकते हैं। घरों में काम करने वाले, नाई की दुकान चलाने वाले, रिक्शा चलाने वाले, रेहड़ी पर सामान बेचने वाले श्रमिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि खेतों में काम करने वाले श्रमिक भी इस योजना के तहत अपना पंजीकरण ज़रूर कराएं तथा जो आयकरदाता है उसका पंजीकरण नहीं होगा व इसी कड़ी में प्रार्थी ई.एस.आई.सी./एन.पी.एस. का सदस्य नहीं होना चाहिए।

श्रम निरीक्षक सोनू सिंधु ने मौके पर लोगों को इस योजना से सम्बंधित प्रचार सामग्री भी वितरित की और बताया कि पंजीकरण कराने के लिए आधार नंबर,मोबाइल नंबर के साथ ही बैंक के खाते का होना आवश्यक है। इस अवसर पर विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Comments