ठेकेदार कर्मी की मौत का मामला – ग्रामीणों ने आज फिर सनौली खुर्द थाने में 4 घंटे तक जमकर हंगामा किया
BOL PANIPAT : सनौली ।(प्रीति शर्मा) बिजली की तारों को बदलकर केबल डालने के दौरान ठेकेदार कर्मी की मौत को लेकर खोजकीपुर गांव के सैकडों ग्रामीणों ने आज फिर सनौली खुर्द थाने में आरोपियों को पकडने की मांग को लेकर करीब 4 घंटे तक जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं बल्कि आरोपियों को शीघ्र ना पकडने पर थाने के सामने धरना देने की भी चेतावनी दी।
थाना प्रभारी रामनिवास के समझाने पर ग्रामीणों के नहीं मानने पर डीएसपी प्रदीप द्वारा मंगलवार तक ठोस कार्यवाही करने का आश्वासन देने के उपरांत आक्रोशित ग्रामीण चले गए। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण राजकुमार, संदीप, शिवकुमार, राजकुमार, महाबीर, रोहताश, रणबीर, हरपाल नाथ, अनील, कविता, दर्शना, सविता, भरपाई, राजवंती आदि ने बताया कि रोजाना की तरह उनके गांव के करीब सात.आठ युवक सनौली खुर्द गांव में बिजली की तारों की जगह केबल बदलने का काम कर रहे थे। गत सोमवार को भी उन्होंने लाईमेन से बात कर परमिट लेने के उपंरात काम शुरू किया था और करीब आधा घंटे तक उन्होंने काम किया।
लेकिन अचानक 11 हजार वोल्टेज बिजली आने से करीब 30 वर्षीय सुरेन्द्र पुत्र सुभाष ट्रंास्फार्मर पर बुरी तरह से झूलस गया और मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सरकारी जेई की जांच करने की पूरी जिम्मेदारी होती है और उसके हस्ताक्षर के उपरांत ही परमिट होने के बाद उन्होंने कार्य शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि सुरेन्द्र करीब 20 मिनट तक टांस्फार्मर पर झूलसता रहा लेकिन किसी ने भी लाईन को बंद नहीं किया। उन्होंने स्वयं जाकर लाईन बंद की और ड्यूटी पर कार्यरतकर्मी भी ऐसे ही भाग गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि वो अब चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने सोमवार को भी थाने में प्रदर्शन कर पुलिस को चेताया था पर पुलिस के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।
डीएसपी समालखा प्रदीप कुमार ने उन्हें मंगलवार तक का समय मांगा है। अगर मंगलवार तक आरोपियों को गिरफतार नहीं किया गया तो वो सनौली खुर्द थाने के सामने तो धरना देगें ही साथ में उच्चधिकारियों से मिलेगें और कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाऐगें।
Comments