बोल पानीपत : एन.वी. आर्चरी अकादमी में लड़कियों का जिला स्तरीय अंडर 14, अंडर 17 , अंडर 19 व सीनियर लड़कियों की तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन आर्चरी एसोसिएशन ऑफ पानीपत के अध्यक्ष नरेंद्र मोर ने किया। संघ के सचिव नागेश्वर वशिष्ठ ने बताया कि इस प्रतियोगिता से आगामी राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिताओं के लिए पानीपत जिले की टीम का चयन किया जाएगा।…
–पांच मेडल जीत कर खिलाड़ियों ने किया कॉलेज का नाम रोशन BOL PANIPAT – सोमवार 10 अप्रैल 2023, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र में 6 से 8 अप्रैल तक आयोजित हुई वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कुवि के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी होने का गौरव प्राप्त कर आर्य कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज के खिलाडियों ने कुल पांच मेडल अपने नाम किए। सोमवार को विजेता खिलाडियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता समेत सभी प्राध्यापकों ने जोरदार स्वागत किया व विजेता खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस शानदार अवसर पर प्राचार्य ने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल समेत सभी स्टाफ सदस्यों को भी बधाई दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र में 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक आयोजित की गई वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाते हुए पांच मेडल जीते। उन्होंने बताया कि आर्य कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हर्षित ने 100 मीटर की दौड में सर्वश्रेष्ठ धावक होने का गौरव हासिल करते हुए गोल्ड मेडल और 200 मीटर की दौड में सिल्वर मेडल कब्जा किया। वहीं गत वर्ष की भांति कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी वर्षा ने अपनी प्रतिभा का लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 1500 मीटर की में गोल्ड मेडल जीतने के साथ केयूके की बेस्ट खिलाडी होने ताज भी अपने नाम किया। साथ ही बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी नीतु ने 200 और 400 मीटर दौड में सिल्वर मेडल जीते। अंत में प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि हमारे कॉलेज के छात्र-छात्राऐं आज हर क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. मधुगाबा, प्राध्यापिका मीनाक्षी, डॉ. राजेश गर्ग, डॉ. मनीषा ढुढेजा, डॉ. राजेश टूर्ण, प्रो. पंकज चौधरी, प्राध्यापिका प्रिया गुप्ता समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। Share this… Whatsapp Facebook…