वार्ड 9 में 62 लाख रुपये की लागत से बस स्टैंड से विजय चौक तक बनेगी सीसी रोड, विधायक विज ने किया शिलान्यास
BOL PANIPAT : गुरुवार को विधायक प्रमोद विज ने पानीपत बस स्टैंड के पास 62 लाख रुपये की लागत से बनने जा रही आरसीसी सड़क का शिलान्यास किया जोकि बस स्टैंड से विजय चौक तक बनेगी| आपको बता दें कि यह सड़क लम्बे समय से खराब है तथा यहाँ नाले के पानी का भराव हमेशा बना रहता है| अब राहगीरों को इस समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है| विधायक विज ने शिलान्यास के अवसर पर घोषणा की कि इस सड़क निर्माण से पहले सड़क के दोनों तरफ पक्के नाले का निर्माण कार्य चालू होगा एवं सड़क के बीच में डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट्स और सड़क के सौंदर्यीकरण हेतु पौधे लगाए जाएँगे| इस अवसर पर विधायक विज ने बस स्टैंड के साथ स्वागत द्वार बनाने की भी घोषणा की |
इस दौरान महापौर अवनीत कौर, उप महापौर रविन्द्र, स्थानीय पार्षद अशोक नारंग, मंडल अध्यक्ष हरीश कटारिया, हिमांशु कटारिया एवं समस्त स्थानीय नागरिक मौजूद रहे|
आपको बता दें कि विधायक विज ने गुरुवार दोपहर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में नगर निगम के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिकल, यूएचबीवीएन के अधिकारियों के साथ शहर में चल रहे असंध रोड एवं गोहाना रोड पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की एवं दूसरी बैठक विधायक विज ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शहर के व्यापारियों के साथ की| व्यापारियों ने गारमेंट्स पर बढ़ रहे जीएसटी स्लैब को कम करने हेतु ज्ञापन सौंपा |
इस बैठक में विधायक विज के साथ व्यापार मंडल के प्रधान सुनील अरोड़ा, दर्शन लाल वधवा, अनिल मदान, गौरव लीखा, अशोक नारंग, जोगेंद्र नरूला, सुमित कटारिया, मदन बरेजा और पार्षद अश्वनी धींगडा मौजूद रहे |
Comments