लाला लाजपत राय की जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया
BOL PANIPAT : स्थानीय आई.बी. महाविद्यालय में आज (28 जनवरी, 2022) संस्कारशाला क्लब ने लाला लाजपत राय जी की जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग एवं स्टाफ मेंबर्स ने लाला लाजपत राय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया । डॉ. अजय गर्ग ने विद्यार्थियों और स्टाफ मेंबर्स को संबोधित करते हुए कहा की लाला लाजपत राय ने एक राजनेता, लेखक और वकील के तौर पर देश को अपना अमूल्य योगदान दिया. आर्य समाज से प्रभावित लाला लाजपत राय ने पूरे देश में इसका प्रचार प्रसार किया. पंजाब में उनके कामों की वजह से उन्हें पंजाब केसरी की उपाधि मिली. दयानंद सरस्वती के साथ जुड़कर उन्होंने पंजाब में आर्य समाज को स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाई. लाला जी एक बैंकर भी थे. उन्होंने देश को पहला स्वदेशी बैंक दिया. पंजाब में लाला लाजपत राय ने पंजाब नेशनल बैंक के नाम से पहले स्वदेशी बैंक की नींव रखी थी. इस अवसर पर संस्कारशाला क्लब के संयोजक प्रो अश्वनी गुप्ता ने बताया की देश में आज शेर ए पंजाब और पंजाब केसरी के नाम से मशहूर लाला लाजपत राय की जयंती मनाई जा रही है. लाला लाजपत राय ने भारत में स्वतंत्रता की लड़ाई में प्रमुख भूमिका निभाई थी. अंग्रेजो के साईमन कमिशन के विरोध में हिस्सा लिया था जिसमे लाठीचार्ज के दौरान लाला लाजपत राय को गंभीर चोटें आई थी. इस अवसर पर डॉ. सीमा , प्रो पवन कुमार ,प्रो अश्वनी गुप्ता , प्रो विनय भारती , प्रो अंजलि गुप्ता , प्रो रंजू, प्रो सोनिया वर्मा , प्रो अन्जुश्री , पो रजनी, प्रो रामदिया ,प्रो राहुल, कुलदीप , अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
Comments