Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में चेयरमैन अतुल जैन ध्वजारोहण किया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at January 26, 2022 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : स्थानीय स्कूल जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन व भावी कर्णधार कुमार युवराज जैन ने अपने कर कमलों से ध्वजारोहण किया । विद्यालय के छात्रों ने इस अवसर पर ऑनलाइन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । बच्चों ने भाषण नृत्य और गायन द्वारा अपने-अपने दिलों में भरी देशभक्ति को दर्शाया । बच्चों में इतना उत्साह दिखा जैसे उनमें एक सैनिक का ही दिल धड़क रहा हो । छोटे छोटे नन्हे राजकुमारों ने अपनी   तुतलाती आवाज में इस देश के सैनिक बन इसकी गरिमा को बनाए रखने की शपथ ली।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मधु अग्रवाल जी ने बच्चों को देश के भावी निर्माता बताकर उनको देश की आन बान को बनाए रखने को कहा और उन्हें प्रेरित किया कि इसे बचाने के हेतु जीवन में स्वतंत्रता सेनानियों की तरह हमेशा संघर्षरत रहना है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन विद्यालय के संचालक बलराम शर्मा ,कुमार युवराज जैन और विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

Comments