Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना : त्वरित कार्यवाही के लिए सभी बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at December 24, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 24 दिसंबर। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित इन अंत्योदय मेलों का एक ही उद्देश्य है कि एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों द्वारा कम आय वाले गरीब परिवारों को भिन्न-भिन्न योजनाओं का लाभ देकर उनका उत्थान करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। यह बात पुरालेख विभाग के निदेशक और नोडल अधिकारी महावीर सिंह ने शुक्रवार को आर्य कॉलेज में आयोजित अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में बोलते हुए कही। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारम्भ किया।

उन्होंने कहा कि लोगों की मौके पर ही समस्याओं को जानकर उनका समाधान करने के लिए यह मेले लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मेले में अवलोकन करने के बाद बड़ी प्रशन्नता हो रही है कि मेले में जिन लोगों के ऋण पत्र स्वीकृत किए गए हैं वे बहुत ही खुश होकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कम आय वाले लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं बनाई है जिनका लोगों को लाभ उठाना चाहिए।
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि गरीब लोगों की आमदनी बढ़ाने के उदेश्य से इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मेले में लाभार्थियों ने अपनी पात्रता के अनुसार विभिन्न योजनाओं का चयन करके लाभ उठाया है इससे वे स्वरोजगार अपना सकेंगे।

वन विभाग के अतिरिक्त प्रधान मुख्य संरक्षक के.सी. मीना ने कहा कि सरकार ने जिस भावना के साथ इन मेलों को लगाने की योजना बनाई थी वह सिरे चढ़ चुकी है। लोगों ने इन मेलों से अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए जो ऋण लिया है उनसे उनके परिवार की रोजी रोटी अच्छी तरह चलेगी और उनका काम भी अच्छी तरह से चलेगा।

भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे को फलीभूत करते हुए आम आदमी के उद्धार की योजना बनाई है  जिस से इन योजनाओं के साथ आम आदमी सीधे तौर पर जुड़ गए हैं। इन योजनाओं का केवल एक ही उद्देश्य है कि लोग अपने काम को स्थापित करें और मन लगाकर उस काम को आगे बढ़ाए तथा अपने परिवार का गुजर बसर अच्छी तरह करें।

डॉ. अर्चना गुप्ता ने सभी लाभार्थियों से भी अपील की कि जिनके ऋण पत्र स्वीकृत किए गए हैं वे मन लगाकर काम को आगे बढाएं और जो कमाई हो उसमें से ऋण की भरपाई भी समय पर करें। समय पर अदायगी करने से वे आने वाले समय में बैंकों से और ऋण ले सकेंगे और अपने काम को आगे बढ़ा सकेंगे।

इस मौके पर विधायक महिपाल ढांडा के भाई और भाजपा नेता हरपाल ढांडा ने भी सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों को ये ऋण पत्र दिए गए हैं वे इस धनराशि को उस कार्य में ही लगाए जिसके लिए ये ऋण लिया गया है ताकि जिस रोजगार के लिए यह ऋण स्वीकृत किया गया है उससे धन कमाने और ऋण को वापिस अदा करने में कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने ऋण देने में की गई त्वरित कार्यवाही के लिए सभी बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की भी प्रशंसा की। इस मौके पर एसडीएम धीरज चहल, सीटीएम रविन्द्र मलिक, एलडीएम कमल गिरिधर, भाजपा नेता देव मलिक और कुंवर रविन्द्र सैनी भी उपस्थित थे।

Comments