Saturday, October 12, 2024
Newspaper and Magzine


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को दिया नववर्ष का तोहफा

By LALIT SHARMA , in Politics , at December 29, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को दिया नववर्ष का तोहफा. आंगनवाड़ी वर्कर्स को रिटायरमेंट पर मिलेंगे एक लाख रुपये और हेल्पर को 50 हजार रुपये की राशि. 31 दिसम्बर, 2021 को रिटायर होने वालों को मिलेगा इसका लाभ. मानदेय में वर्ष 2019-20 और 2020-21 दो साल का एरियर देने की भी की घोषणा.

आंगनवाड़ी वर्कर्स को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने की भी घोषणा. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना होने की स्थिति में 2 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा. सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का किराया PWD से समीक्षा के बाद पंचायत या ULB द्वारा दिया जाएगा. सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स को कोविड-19 के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में काम करने के लिए एक 1000-1000 रुपये की दी जाएगी प्रोत्साहन राशि.

आंगनवाड़ी वर्कर्स को लिखित परीक्षा के माध्यम से सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति हेतु पॉलिसी लाई जाएगी. आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को नहीं हटाया जाएगा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा. प्रदेश में आंगनवाडी के साथ- साथ क्रेच भी खोले जाएंगे- मुख्यमंत्री. आंगनबाड़ी वर्कर्स के मानदेय में सितंबर 2020 से 400 रू और सितंबर 2021 से 450 रू की बढ़ौतरी होगी

Comments