‘क्रिसमस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : ‘क्रिसमस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जुनियर विंग के प्रैप-1 से कक्षा पॉंचवीं तक के छात्रों ने सुन्दर प्रस्तुति दिखाते हुए उत्सवी माहौल में क्रिसमस मनाया। उनका उत्साह, जोश, उल्लास देखते ही बनता था। नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा कैरोल सिंगिंग, दैट टयून पर (गणेश ) नृत्य, एकल गायन और नृत्य, कविता इत्यादि की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। क्रिसमस संदर्भ पर आधारित वेशभूषा में छात्र-छात्राएँ बेहद आकर्षक लग रहे थे।
प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया चावला जी ने बच्चों की लुभावनी प्रस्तुति की प्रशंसा की और क्रिसमस व नए साल की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि क्रिसमस मनाने का वास्तविक अर्थ एक दूसरे को प्यार करना, अपने से बड़ो का सम्मान करना, खुशियाँ बाँटना और सबसे बड़ी बात जरूरतमंदों की सहायता करना है क्योंकि जो आंनद हम दूसरों को देते हैं वह आनंद आपके पास वापस आता है। इस दिन विशेष पर विद्यालय द्वारा अनाथालय के बच्चों के लिए बिस्किट, टॉफी, चॉकलेट, कंबल व अन्य वस्तुओ द्वारा यथासंभव सहायता भी की गई।
Comments