Thursday, September 19, 2024
Newspaper and Magzine


डी० ए० वी० पुलिस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया क्रिसमस का त्योहार

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 24, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : डी०ए०वी० पुलिस पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के उपलक्ष्य में शुक्रवार दिनांक 24-12-2021 को क्रिसमस का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसके अंतर्गत किंडरगार्टन विंग के नन्हे-मुन्नों ने भाषण, गायन, भावाभिव्यक्ति एवं विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से जीसस क्रिस्ट का जन्मदिन मनाया।

उन्होंने सैंटा क्लॉस, क्रिसमस ट्री डेकोरेशन  एवं विभिन्न तरह के कार्ड बनाकर अपनी सृजनात्मक कला का नमूना प्रस्तुत किया। तीसरी और चौथी कक्षा के छात्रों ने अपने हाथों से गिफ्ट पैक किए और सैंटा क्लॉस बनकर अपने मित्रों को उपहार दिए। जिंगल बैल, वी विश यू अ मैरी क्रिसमस एवं बड़ा दिन आया रे आया रे आदि गीत गाकर छोटे-छोटे बच्चों ने सभी को जीसस क्राइस्ट के जन्मदिन की बधाई दी।

स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा सिन्हा जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत क्रियाकलापों के लिए उनकी हौंसला अफ़जाई की और कहा हमारे नन्हे-मुन्ने आत्मविश्वास एवं सकारात्मक सोच के साथ विभिन्न क्रियाकलापों में भाग लेते हैं। इसी प्रकार इनमें छिपी प्रतिभा निकलकर बाहर आती है और इनका सर्वांगीण विकास होता है।

उन्होंने यह भी कहा कि केवल पाठ्यक्रम पढ़कर हमारा पूर्ण विकास नहीं होता बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व और बहुआयामी विकास के लिए ऐसे उत्सवों का आयोजन होना भी नितांत आवश्यक है। सुपरवाइजरी हैड, अध्यापकगण एवं बच्चे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।

Comments