मादक पदार्थ तस्कर को कैराना यूपी से गिरफ्तार कर लाई सीआईए-टू पुलिस की टीम।
BOL PANIPAT : 7 दिसम्बर 2021 , मादक पदार्थ तस्कर को कैराना यूपी से गिरफ्तार कर लाई सीआईए-टू पुलिस की टीम। आरोपित की पहचान माजिद निवासी आलकला मौहल्ला कैराना शामली यूपी के रूप में हुई। सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बाताया गत 9 जून को सीआईए-टू पुलिस की टीम ने सनौली पुल पर नाकाबदी कर सुफियान पुत्र माजिद निवासी आलकला मौहल्ला कैराना शामली यूपी को 910 ग्राम अफिम (मादक पदार्थ) सहित गिरफ्तार किया था। आरोपित सुफियान के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पुछताछ करने पर आरोपित से खुलाशा हुआ था कि उक्त अफिम (मादक पदार्थ) उसके पिता माजिद ने तस्करी करने के लिए दी थी।
इंस्पेक्ट वीरेंद्र ने बताया रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपित सुफियान को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद सीआईए-टू की टीम नशा तस्कर माजिद निवासी आलकला मौहल्ला कैराना शामली यूपी को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दंबिस दे रही थी। आरोपित पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था। सीआईए-टू पुलिस की टीम को सोमवार साय गुप्त सूचना मिली कि आरोपित माजिद गांव में आया हुआ है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित वाजिद को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ में आरोपित वाजिद ने नशा तस्करी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारते हुए खुलाशा किया की वह अफिम (मादक पदार्थ) को देहरादून व सहारनपुर से खरीद कर लाया था और अपने बेट सुफियान को पानीपत के आस पास में तस्करी करने के लिए दी थी। अफिम को लेकर सुफियान बाइक पर सवार होकर पानीपत आ रहा था तो सनौली नाके पर सुफियान पकड़ा गया।
गहनता से पुछताछ करने व मादक पदार्थ तस्करी की वारदात में संलिप्त आरोपितों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपित माजिद को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। आरोपित से आगे की पुछताछ गहनता से जारी है।
Comments