कोरोना के मद्देनजर नागरिक बरतें सावधानी: उपायुक्त
BOL PANIPAT , 12 जनवरी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिलाधीश सुशील सारवान ने जिले के लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लोग सावधानी बरतें। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने एवं उचित दूरी बनाकर रखने का आग्रह किया।
जिलाधीश ने जानकारी देते हुए बताया कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि 19 जनवरी प्रात: 5 बजे तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समय-सयम पर सावधानी बरतने सम्बंधी निर्देश जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सरकार के निर्देशों का पालन करें ताकि हम जल्द से जल्द इस महामारी से निजात पा सकें।
उन्होंने कहा कि इस महामारी के नए वैरियंट का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सभी लोग सावधानी बरते।
उन्होंने कहा कि जिले में नो मास्क-नो सर्विस का आदेश लागू है। इसका लोग पालन करें। उन्होंने साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिनकी अभी तक वैक्सीन की डोज नही लगी है वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें।
Comments