Sunday, November 3, 2024
Newspaper and Magzine


क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 15, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : जी.टी रोड स्थित आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीकॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने कहा आज के प्रतियोगिता वाले युग में विद्यार्थियों को पढ़ाई के ज्ञान के साथ-साथ दूसरी गतिविधियों में भी क्रिएटिव होना बहुत जरूरी हो गया है और इसीलिए हमारे महाविद्यालय में यह पहल की है कि विभाग प्रतियोगिता के अलावा हर एक प्रोफ़ेसर द्वारा कक्षाओं में भी अलग अलग गतिविधियां करवाई जा रही है|

उन्होंने यह भी कहा कि क्ले मॉडलिंग से आकृतियां बनाना आसान नहीं है पर फिर भी हमारी विद्यार्थियों ने अलग-अलग क्ले से सुंदर एवं आकर्षक वस्तुएं बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया | इसी अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागध्यक्ष डॉ.सुनित शर्मा जी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता करवाने से विद्यार्थियों का मनोबल तो बढ़ता ही है और विद्यार्थियों में कुछ अलग करने की भावना भी उत्पन्न होती है|

हमारे विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में क्ले से सुंदर आकृतियां जैसे मां बच्चे का स्नेह, राधा कृष्ण, श्री गणेश, आदि जैसे आकृतियां बनाकर प्रदर्शनी की| इस प्रतियोगिता का संचालन प्रो.मनीत कौर ने किया|

इस प्रतियोगिता में पहला स्थान नेहा और शिवानी, दूसरा स्थान अंजलि और राहुल, तीसरा स्थान अंशुल,पारुल एवं वंशिका और सांत्वना पुरस्कार दीक्षा एवं हिमांशु ने प्राप्त किया| इस अवसर पर प्रो.निशा और प्रो.करुणा ने अहम भूमिका निभाई| विजेताओं की इस प्रदर्शनी के लिए उनको प्रबंधक, प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा बधाई दी गई और सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया |

Comments