Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


आईबी महाविद्यालय पानीपत/ संस्कारशाला क्लब/ एन.एस.एस इकाई एवं एन.सी.सी. द्वारा वस्त्र वितरण आयोजन

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL SOCIAL , at January 5, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आज दिनांक 05 जनवरी , 2022 को स्थानीय आई.बी.महाविद्यालय  में संस्कारशाला क्लब , एन.सी.सी इकाई और एन.एस.एस के संयुक्त तत्वावधान में “ वस्त्र वितरण- एक पहल “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस नेक कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री रवि गोसाईं, सदस्य, प्रबंध समिति एवं  प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने किया और कहा की वर्तमान  में हमारे आस-पास कई ऐसे लोग है जिनके पास तन ढकने के लिए पर्याप्त वस्त्र नहीं है और जैसा की ठण्ड का मौसम अपने चरम पर है तो हम सब का दायित्व बनता है की ऐसे लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए| उन्होंने आगे बताया की आई.बी.महाविद्यालय के स्टाफ और क्लब ने मिलकर जरूरतमंद लोगों के लिए 250 पैकेट्स ऊनी वस्त्रो के  तैयार  कर दिए हैं और इन्हें मित्तल मेगा मॉल के पीछे बस्ती में वितरित किये जायेंगे  |

कार्यक्रम के संयोजक  श्री अश्वनी गुप्ता ने कहा कि समाज सेवा करना तथा गरीब और जरूरतमंद लोगो के लिए कुछ करना एक सराहनीय कार्य है और हर एक को इससे जुड़ना चाहिए | पंद्रह दिनों से क्लब के सदस्य इस नेक काम को सफल करने के लिए कार्यरत थे | इस अवसर पर उप-प्राचार्या डॉ मधु शर्मा , प्रो पी.के.नरूला , प्रो रंजना शर्मा  डॉ मोहम्मद इशाक , डॉ सुनीत शर्मा, एन.सी.सी प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार   एन.एस.एस  प्रभारी डॉ जोगेश आदि उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम के  आयोजन में  क्लब के सह-संयोजक प्रो विनय भारती, ,  प्रो अंजलि गुप्ता , प्रो सुखजिंदर , प्रो निशा गुप्ता,  प्रो साक्षी, प्रो वनिता, प्रो नीतू भाटिया , प्रो सुरिंदर, प्रो रीतु भारद्वाज, प्रो सुमन मालिक ने मुख्य रूप से भूमिका निभाई |

कार्यक्रम के  सफल आयोजन के लिए प्रबंधक समिति के महासचिव श्री एल.एन. मिगलानी जी और प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने संस्कारशाला क्लब , एन.सी.सी इकाई और एन.एस.एस के सभी सदस्यों को बधाई दी 

Comments