Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


CM विंडो निगरानी समिति ने सुशासन दिवस व CM विंडो स्थापना दिवस मनाया ।

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at December 25, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : 25 दिसम्बर, स्थानीय PWD रेस्ट हाउस में सीएम विंडो निगरानी समिति के सदस्यों ने पुर्व प्रधान मन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर ग्रामीण विधान सभा से सुरेश गुम्बर, तेजवीर वडैच, देवेन्द्र कादियान व दीपक अहलावत पानीपत शहर से अनिल मदान , प.देवेन्द्र दत्ता, एडवोकेट सुखेन्द्र सुरा व प्राण रत्नाकर ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व अटल जी को सदी का महानायक व महान सुधारक बताया ।

इस अवसर पर देवेन्द्र दत्ता, सुरेश गुम्बर व प्राण रत्नाकर ने बताया कि आज के दिन 25 दिसम्बर 2014 को मुख्यमन्त्री मनोहर लाल जी ने सी एम विंडो की स्थापना की थी । सो आज रेस्ट हाउस में CM विंडो स्थापना दिवस भी मनाया गया । स्मरण रहे कि सुशासन सप्ताह के उपलक्ष्य में पिछले तीन दिन से ऐमिनेन्ट सिटिजन्स, सी एम विंडो पर आई शिकायतों का समाधान कर रहे हैं।
जिसके तहत सी एम विंडो पर आई लम्बित शिकायतों का समाधान किया गया । जिसमें नगर निगम पानीपत, पुलिस विभाग व अन्य विभागों से आई शिकायतें प्रमुख हैं।

Comments