विद्यार्थियों के लिए कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.कॉम तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने चार विषयों महिला सशक्तिकरण, पावर ऑफ मीडिया ,सड़क सुरक्षा, जातिवाद के कोलाज बनाए।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीत शर्मा ने भी सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में रचनात्मक कला का विकास होता है ।
प्रतियोगिता में कुल 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें प्रथम स्थान भारती व पूनम, द्वितीय स्थान मोहित और तृतीय स्थान काजल और पूजा ने प्राप्त किया और सांत्वना पुरस्कार तरनदीप व पवेल ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का संचालन एवं मार्गदर्शन बी.कॉम तृतीय वर्ष की मेंटर प्रो. आकांक्षा शर्मा ने किया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
Comments