Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


आयुक्त संजीव वर्मा  ने बुधवार को परेड व झांकियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही टीमों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 27, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 27 जनवरी। स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में आयोजित 73वें गणतंत्र दिवस समारोह में करनाल मण्डल के आयुक्त संजीव वर्मा  ने बुधवार को परेड व झांकियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही टीमों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
परेड के लिए एनसीसी गर्ल्स की टुकड़ी को प्रथम, स्काउट एण्ड गाईडस को द्वितीय और एनसीसी सीनियर ब्वायज को तृतीय स्थान मिला।

इसी तरह झांकियों में प्रथम स्थान पर कृषि विभाग पानीपत, द्वितीय डीआरडीए पानीपत और तृतीय स्थान पर शुगर मील की झांकी रही।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान पर एसडीवीएम का भंगड़ा, राजकीय वरिष्ठ मा0 वि0 मॉडल टाउन का हरियाणवी नृत्य द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ मा0 वि0 जाटल का देशभक्ति गान व प्रयाग इंटरनेशन स्कूल का वैलकम हरियाणा कार्यक्रम तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से रहे।

आयुक्त संजीव वर्मा ने इन सभी के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य गणमान्यों को भी सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस समारोह का मंच संचालन एपीआरओ-दीपक पाराशर ने किया।

Comments