“Importance of English” की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में आयोजित हुई “Importance of English” की प्रतियोगिता आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में बी. सी .ए के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लेंना चाहिए | अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. मधु शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए | प्रतियोगिता का आयोजन प्रो. सुमन मलिक ने किया |
प्रतियोगिता में प्रो. सोनल डोगरा ,डॉ. वंदना, प्रो. शीला मलिक, और प्रो. शिल्पा, ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई | इस प्रतियोगिता में केशव और अंजू कुमारी ने प्रथम स्थान, रोहित, अभिनव तिवारी और शीतल राणा ने द्वितीय स्थान तथा कशिश मेहता, राजू, अश्वनी, काजल, नेहा, रिया चौबे और पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
Comments