Friday, January 17, 2025
Newspaper and Magzine


चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों (कुक) के द्वितीय बैच के प्रशिक्षण कौशल विकास कोर्स का समापन

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at December 3, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 3 दिसम्बर 2021, पुलिस व अतिथि सत्कार विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों (कुक) के द्वितीय बैच के प्रशिक्षण कौशल विकास कोर्स का शुक्रवार को पानीपत आईएचएम में विधिवत रूप से समापन हुआ। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के महानिदेशक श्री अमरजीत सिंह मान (आईएएस) मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन (आईपीएस) विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचें। उन्होंने प्रशिक्षण पूरा करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर उत्साह वर्धन किया।

पुलिस व अतिथि सत्कार विभाग मे नवनियुक्त 69चतुर्थ श्रैणी कर्मचारियों (कुक) को बेहतर खाना बनाने के लिए दो व छह माह के कोर्स के दौरान विशेष प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया। बीते वर्ष प्रदेश सरकार ने चतुर्थ श्रैणी कर्मचारियों को भर्ती किया था।

इनमे से कुछ कर्मचारियों को पुलिस व अतिथि सत्कार विभाग में रिक्त कुक के पदों पर तैनात किया गया था। इनको कुकिंग और हाउस कीपिंग की स्पैशल ट्रैनिंग देने के लिए इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आई.एच.एम) पानीपत मे दो व छह माह का प्रशिक्षण दिलवाया गया है। पुलिस विभाग के 39 व अतिथि सत्कार विभाग के 30 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों (कुक) को दूसरे प्रशिक्षण कोशल विकास कोर्स बैच में शामिल किया गया था। कोर्स के दौरान विशेष रूप से स्वादिष्ट व पोस्टिक खाना बनाने की विधि को गहनता से सिखाया गया। आईएचएम के प्रिसिंपल अतुल शुक्ला ने बताया सभी प्रशिक्षणार्थियों ने मन लगाकर कोर्स के दौरान कुकिंग व हाउस कीपिंग के बारे मे सिखा। उन्होंने बताया इससे पहले प्रथम बैच में पुलिस विभाग के 40चतुर्थ श्रैणी कर्मचारियों (कुक) को प्रशिक्षण दिया गया था जो वर्तमान में विभाग में विभिन्न स्थानों पर तैनाती के दौरान बेहतर सेवाए दे रहे हैं।

Comments