कंप्यूटर सेंटर संचालक की दिनदहाड़े घर में घुसकर गोलियां मारकर हत्या
BOL PANIPAT : पानीपत में हारट्रोन कंप्यूटर सेंटर के संचालक विनोद भराड़ा की दिनदहाड़े घर में घुसकर गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी । घटना का पता कहते ही आसपास के लोगों ने हत्यारे को पकड़ कर उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया ।
विनोद भराड़ा को हादसे के तुरंत बाद उपचार के लिए महाराजा अग्रसैन अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया वहीँ पुलिस भी आरोपी का मेडिकल करवाने के लिए उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंची ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी लोडिंग वाला फोरव्हीलर का चालक है, कुछ दिन पहले आरोपी की गाड़ी का परमहंस कुटिया के नजदीक विनोद भराड़ा के साथ एक्सीडेंट हुआ था। इस एक्सीडेंट में विनोद भराड़ा को काफी छोटे आयी थी. वः पिछले काफी समय से उपचार करवा रहा था. सड़क हादसे के बाद विनोद भराड़ा ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था। आरोपी कुछ दिन पहले ही इस मामले में जमानत पर बाहर आया था. वह बार बार विनोद भराड़ा को फ़ोन करके मामले में समझौता करने का दबाव बना रहा था और धमकी दे रहा था कि यदि समझौता न किया तो अंजाम बुरा होगा।
इस बारे में विनोद भराड़ा ने पुलिस को एक शिकायत देकर आरोपी से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी. बताया जा रहा है कि आज विनोद से मिलने आरोपी सीधा उसके घर पहुंचा और जिस कमरे में विनोद बैठा था उस कमरे में जाकर आरोपी ने दो गोलियां मारकर वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात के बाद आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
विनोद की हत्या के पश्चात एस एफ एल की टीम मौके पर पहुंची व उन्होंने मोकाए वारदात से घटना से संबंधित सभी सबूत व नमूने इकट्ठा किये। पानीपत के पुलिस अधीक्षक ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने परिजनों को ढाँढ़स देते हुए कहा कि मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Comments