संविधान को स्कूलों में पढ़ाना चाहिए :राजेश सरोहा
BOL PANIPAT : पानीपत के संविधान चोंक पर भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का 65 वा परिनिर्वाण दिवस राजेश सरोहा की अध्यक्षता में मना गया आज के दिन ही बाबा साहब अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके प्रकृति में लीन हो गए थे जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्यप्रदेश के महू में हुआ था और उनका परिनिर्वाण 6 दिसम्बर को हुआ था जो पूरे विश्व मे सिम्भल ऑफ नॉलेज के नाम से भी जाने जाते है भारत को एक सूत्र में बांधकर रखने वाले संविधान के निर्माता है
इस मौके पर आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और रहा हमें बी आर अंबेडकर ने भारत का संविधान दिया और भारत के संविधान हमें अपने मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी देता है हमारे अधिकार क्या है उसको हम अच्छी तरह जानेंगे तो कोई हमें गलत राह पर नहीं डाल पाएगा इसलिए मेरा मानना है के संविधान को स्कूलों में पढ़ाना चाहिए जैसा कि दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में सविधान को कंपलसरी सब्जेक्ट बना रखा है।
आज के इस सामाजिक प्रोग्राम में मुख्य रूप से कृष्ण अग्रवाल, सुखबीर मलिक , राजिन्दर कंडेला , आज़ाद पुनिया ,राजकुमार मुंडे, राजिन्दर सरोहा ,रोहित पुनिया, नरेश पहलवान , दलबीर राठी ,रामशरन पोडिया , राजेश भोरिया , मनजीत , राजीव कंसल , देवन सलूजा , आज़ाद, फोटो ग्राफर रमेश रँगा उपस्थित रहे
Comments