Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


सामाजिक संस्था “यूथ वीरांगनाए” के द्वारा सामान्य अस्पताल दाखिल मरीजों को कोरोना किट वितरित की गई

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at January 15, 2022 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : सामाजिक संस्था “यूथ वीरांगनाए” के द्वारा पानीपत के सामान्य अस्पताल के अमर्जेन्सी विभाग दाखिल मरीजों और उनके परिजनों को कोरोना किट वितरित की गई । प्रत्येक किट में फेस मास्क, साबुन, सेनेटाइजर,फल व इम्युनिटी को बढ़ाने का दावा करने वाले आयुर्वेदिक काढ़ा बनाने के पैकेट बांटे गए।

संस्था की पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों को सन्देश दिया कि कोविड-19 का नया वेरिएंट ओमिक्रोन बहुत अधिक संक्रामक है।तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस के प्रतिरूप से बचाव के लिए फेस मास्क अवश्य लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय समय पर अपने हाथ अवश्य धोएं, सेनेटाइजर का उपयोग करें।

संस्था की प्रधान यूथ वीरांगना बृज बाला बरेजा ने बताया कि उनकी संस्था यूथ वीरांगनाएँ महिलाओं द्वारा चलाई जाने वाली ऐसी संस्था है जो समाज में बदलाव लाने की सोच को लेकर काम कर रही है। अंतिम पंक्ति के आदमी की मदद करके उसका जीवन स्तर ऊपर उठाने के प्रयत्न संस्था द्वारा किए जा रहे हैं। संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं। कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में यूथ वीरांगनाए संस्था के द्वारा मास्क बनाकर वितरित किए गए थे।इस बार भी हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करें।

सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड इंचार्ज डॉ वीरेंद्र ढांडा ने बताया कि यूथ वीरांगनाए संस्था द्वारा अस्पताल में दाखिल मरीजों और परिजनों को कोरोना सेफ्टी किट वितरित की गई है! उन्होंने संस्था द्वारा किए गए सामाजिक कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि संस्था का यह सराहनीय प्रयास है।

इस मौके पर सुनीता गाबा,प्रिया गाबा, पूजा डोगरा, शिखा सोनी व मुस्कान तथा संस्था के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Comments