असन्ध रोड पर निगम आयुक्त आर के सिंह ने बैरीगेटिंग कर रुट डायवर्ट करने के निर्देश दिए।
BOL PANIPAT :9 जनवरी-स्थानीय असन्ध रोड पर चल रहे विस्तारीकरण के काम मे बारिश के कारण आई बाधा के चलते निगम आयुक्त आर के सिंह ने बैरीगेटिंग कर रुट डायवर्ट करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त आरके सिंह ने रविवार को निगम के कार्यकारी अभियंता नवीन कुमार के साथ मोर्चा संभालते हुए दौरा कर असंध रोड पर बैरिकेडिंग करवाई, वहीं उन्होंने एसएचओ ट्रैफिक को सभी वाहनों के रूट डायवर्ट करने के निर्देश भी दिए। निगम आयुक्त आरके सिंह ने कहा कि असंध रोड पर विस्तारीकरण का काम जोरों पर चल रहा है बरसात के कारण वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी तो उन्होंने अपने निगम के अधिकारियों को साथ में लेकर दौरा किया है।
उन्होंने बताया कि जहां पर कीचड़ अधिक था वहां बैरिकेडिंग करवाने के निर्देश दिए गए हैं।इसके साथ-साथ जहां जहां जरूरत होगी वहां फिलहाल बारिश रुकने तक काम भी रोक दिया गया है ताकि वाहनों के आवागमन में कोई दिक्कत न हो।
Comments