जिनवाणी विद्या भारती सनीयर सै. स्कूल में जैन स्कूल सोसायटी रजि. व आरंभ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : स्थानीय जिनवाणी विद्या भारती सनीयर सै. स्कूल में जैन स्कूल सोसायटी रजि. व आरंभ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ जैन स्कूल सोसाइटी के प्रबंधक संजीव जैन व उपप्रबंधक दिनेश जैन के द्वारा किया गया. कैंप में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कोविडशील्ड की पहली व दूसरी डोज लगवाई.
इस अवसर पर जिनवाणी विद्या भारती स्कूल की प्रिंसिपल नीलम गखक्ड ने बताया कि आज स्कूल प्रांगण में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया साथ ही लोगों के इस कैंप के माध्यम से जागरूक भी किया गया कि करोना से बचाव के लिए हमें वैक्सीन लगवाना बेहद आवश्यक है. आरंभ फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मेहुल जैन एडवोकेट ने बताया कि आरंभ फाउंडेशन के द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का पहला व सफल आयोजन आज किया गया है.
उन्होंने बताया की आरंभ फाउंडेशन करोना महामारी की शुरुआत से ही पानीपत मे सेवा कार्य कर रहा है उन्होंने बताया कि अभी भी बहुत लोग वैक्सीनेशन नहीं लगवा रहे हैं उन लोगों को खुद से आगे आकर वैक्सीनेशन करवाना चाहिए ताकि वह स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा इस महामारी से कर सकें. इस अवसर पर फाउंडेशन के लक्ष्य बंसल, विनय बंसल, सार्थक सिंगला तानिया भाटिया, व सोनिया छाबड़ा आदि मौजूद रहे
Comments