सीपीआई की पानीपत जिला कौंसिल की ओर से महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी की जयन्ती मनाई गई
BOL PANIPAT : 23 जनवरी स्थानीय भगत सिंह स्मारक में सीपीआई की पानीपत जिला कौंसिल की ओर से महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी की 126 वीं जयन्ती मनाई गई।
सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप, जिला सचिव पवन कुमार सैनी ने संयुक्त रुप से शहीद सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें सादर याद करते हुए नमन किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर भूपेन्द्र कश्यप, विजय कुमार, इन्द्र सिंह दूहन, सतीश कुमार यादव, नवल किशोर आदि ने ” तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा ” का नारा देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Comments