Friday, March 21, 2025
Newspaper and Magzine


जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से नवजात शिशुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर पालने रखवाएं जाएंगे

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE SOCIAL , at January 20, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 20 जनवरी। ऐसी महिलाएं जो किन्हीं कारणों से छोटे नवजात बच्चों को पैदा होने पर कहीं भी अज्ञात स्थानों पर छोडक़र चली जाती हैं और वो बच्चे कई बार लावारि हालत में इस प्रकार मिलते हैं कि उनका ईलाज भी समय पर नही हो पाता है। ऐसे बच्चों को जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से उनका पालन पोषण करवाने और समय पर उनको तत्काल मेडिकल सहायता देने की प्रतिबद्धता के साथ विभिन्न स्थानों पर पालने रखवाएं जाएंगे ताकि उनका पालन पोषण अच्छी तरह से हो सके।

उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष सुशील सारवान ने बताया कि रेडक्रास की ओर से देवी मन्दिर, डेरा जोध सचियार गुरूद्वारा, शिव नगर स्थित पुर्नवास केन्द्र, रैडक्रास सोसायटी, ओपन सेल्टर होम सृष्टि कल्याण समिति और पीएचसी समालखा के बाहर ये पालने रखवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्राय: कई बार यह देखने में आया है कि कोई भी महिला जो सामाजिक या आर्थिक कारणों से बच्चों के पैदा होने पर उन्हें अपने पास नही रख पाती है और उनका पालन पोषण करने में कतराती है.

उस परिस्थिति में वे महिलाएं उन नवजात बच्चों को किन्ही धार्मिक स्थानों या अन्य अज्ञात स्थानों स्थानों पर छोडक़र चली जाती है जिससे कई बार उन नवजात बच्चों की जान जाने का भी खतरा होता है। इसी को देखकर रेडक्रास की ओर से यह प्रावधान किया गया है।

Comments